नाला का पानी पहुंचा कुआं में , दूषित जल से लोग परेशान
संवाददाता, देवघरनगर निगम वार्ड संख्या 32 स्थित कुष्ठाश्रम के लोग सड़क, नाला की समस्या से पहले से ही जूझ रहे हैं. ऊपर से नाली का पानी मुहल्ले के लोगों घरों में घुसने लगा है. कुआं का पानी दूषित होने की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. मुहल्लावासी जितेंद्र कुमार, विकास केसरी, प्रताप केसरी, […]
संवाददाता, देवघरनगर निगम वार्ड संख्या 32 स्थित कुष्ठाश्रम के लोग सड़क, नाला की समस्या से पहले से ही जूझ रहे हैं. ऊपर से नाली का पानी मुहल्ले के लोगों घरों में घुसने लगा है. कुआं का पानी दूषित होने की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. मुहल्लावासी जितेंद्र कुमार, विकास केसरी, प्रताप केसरी, अजय कुमार, विनोद केसरी, शिव शंकर केसरी, मुकेश केसरी, हन्नी केसरी, कारू केसरी, अभिषेक कुमार, सोनू केसरी, पिंटू चौरसिया, मुकेश केसरी, मनोज केसरी आदि ने कहा कि वार्ड पार्षद से मिल कर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. लेकिन, वार्ड पार्षद द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किया गया. नतीजा आज लोगों के समक्ष पेयजल का संकट गहरा गया है. इसलिए प्रशासन हस्तक्षेप कर मुहल्लावासियों को संकट से निजात दिलायें. इधर, पूरे मामले पर वार्ड पार्षद से प्रतिक्रिया लेना चाहा. लेकिन, उनका