अभाविप ने किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन

देवघर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर इकाई ने पटना में परिषद के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है. ये कार्यकर्ता शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ पटना में बिहार विधानसभा का घेराव करने गये थे. इसके खिलाफ शुक्रवार की शाम टावर चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:56 AM
देवघर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर इकाई ने पटना में परिषद के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है. ये कार्यकर्ता शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ पटना में बिहार विधानसभा का घेराव करने गये थे. इसके खिलाफ शुक्रवार की शाम टावर चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
नगर मंत्री सौरभ पाठक ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने की स्वतंत्रता सभी को है. परंतु पटना की पुलिस की बर्बरतापूर्ण पिटाई की वजह से कई छात्र आइसीयू में जीवन-मौत से जूझ रहे हैं. कई छात्र लापता हैं. इस प्रकार की कार्रवाई कभी भी विद्यार्थी परिषद बरदाश्त नहीं करेगी. पुतला दहन के दौरान प्रदेश कार्य समिति सदस्य सौरभ सुमन, नगर मंत्री सौरभ पाठक, सत्संग कॉलेज अध्यक्ष उपेंद्र यादव, नगर सह मंत्री सूरज झा, नगर सह मंत्री राहुल झा, देवघर कॉलेज अध्यक्ष विष्णुकांत, देवघर कॉलेज सह मंत्री राहुल सिंह, कुमार प्रकाश, जसीडीह नगर सह मंत्री मनीष सिंह, शुभम भारद्वाज, विनीत कुमार, गौतम कुमार, विकास कश्यप, संजीव झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version