जल्द मिलेगी ग्लाइडर की ट्रेनिंग

देवघर : आने वाले कुछ दिनों में देवघर झारखंड का एकमात्र ग्लाइडर ट्रेनिंग सेंटर बन जायेगा. राज्य सरकार की नागर विमानन विभाग इसकी तैयारी कर चुकी है. इसके लिए देवघर एयरपोर्ट को लगभग तैयार किया जा चुका है. सेल्फ ग्लाइडर व मोटर ग्लाइडर की ट्रेनिंग के लिए देवघर एयरपोर्ट में हैंगर का निर्माण कर लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:56 AM
देवघर : आने वाले कुछ दिनों में देवघर झारखंड का एकमात्र ग्लाइडर ट्रेनिंग सेंटर बन जायेगा. राज्य सरकार की नागर विमानन विभाग इसकी तैयारी कर चुकी है. इसके लिए देवघर एयरपोर्ट को लगभग तैयार किया जा चुका है. सेल्फ ग्लाइडर व मोटर ग्लाइडर की ट्रेनिंग के लिए देवघर एयरपोर्ट में हैंगर का निर्माण कर लिया गया है.
यह हैंगर तकनीकी सुविधाओं से लैस है. केंद्र सरकार के अधीन डीजीसीए की तकनीकी टीम इस हैंगर का निरीक्षण करेगी व डीजीसीए से अनुमति मिलते ही देवघर में ग्लाइडर का ट्रेनिंग सेंटर चालू कर दिया जायेगा. देवघर एयरपोर्ट के हैंगर में ग्लाइडर का मेंटेनेंस रूम, स्टोर रूम, छह क्लास रूम व कैबिन समेत अन्य तकनीकी सुविधाएं दी गयी है. इस हैंगर में ग्लाइडर का समय-समय पर मेंटेनेंस होगा. डीजीसीए के अधिकारी निरीक्षण के बाद इस हैंगर को एप्रुव करेंगे. बताया जाता है कि नागर विमानन विभाग की डीजीसीए से वार्ता हुई है. अप्रैल माह में दिल्ली से डीजीसीए के अधिकारियों ने आने पर सहमति दी है.
रांची से मंगवाये जायेंगे दो मोटर ग्लाइडर
देवघर में हैंगर का निर्माण पूर्ण होने के बाद नागर विमानन विभाग रांची से भी दो मोटर ग्लाइडर को देवघर भेजने की तैयारी कर चुकी है. डीजीसीए से एप्रुवल की प्रक्रिया पूरी होते ही रांची का मोटर ग्लाइडर को देवघर भेज दिया जायेगा. ट्रेनिंग सेंटर चालू होने के बाद नागर विमानन विभाग की ओर से छह माह के ट्रेनिंग पैकेज निर्धारित किया गया है. छह माह के इस पैकेज में 48,200 रुपये दर निर्धारित है. इसमें प्रतिभागियों को सरकार की ओर से पायलट लाइसेंस भी दिया जायेगा. देवघर एयरपोर्ट के पायलट संजय पांडेय ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट में इच्छुक लोगों को सेल्फ ग्लाइडर व मोटर ग्लाइडर दोनों का प्रशिक्षण मिलेगा. जल्द ही डीजीसीए की टीम का देवघर में दौरा होगा.

Next Article

Exit mobile version