विधि-विधान से हुई बजरंगबली की पूजा

तसवीर है सोहन के फोल्डर में -5242,5252,5260प्रतिनिधि, जसीडीह रामनवमी के अवसर पर जसीडीह शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा की गयी. इस दौरान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. धर्मपुर मुहल्ला, सिमरिया, हनुमान नगर, कजरिया कॉलोनी, जनार्दन कॉलोनी, रतनपुर, रामचंद्र पुर, कालीपुर, जसीडीह थाना, स्टेशन परिसर, जीआरपी परिसर, रोहिणी, चांदपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 8:03 PM

तसवीर है सोहन के फोल्डर में -5242,5252,5260प्रतिनिधि, जसीडीह रामनवमी के अवसर पर जसीडीह शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा की गयी. इस दौरान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. धर्मपुर मुहल्ला, सिमरिया, हनुमान नगर, कजरिया कॉलोनी, जनार्दन कॉलोनी, रतनपुर, रामचंद्र पुर, कालीपुर, जसीडीह थाना, स्टेशन परिसर, जीआरपी परिसर, रोहिणी, चांदपुर, घोरलास, रायडीह, अमरपुर, सरसा, कुशमाहा, टावाघाट, पुनासी, मानिकपुर, खोरीपानन, खड़हरा, सगदाहा, गोपालपुर आदि स्थानों के मंदिरों में विधि-विधान से हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी. वहीं रामचंद्रपुर मुहल्ले में नवनिर्मित मंदिर में हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर अष्टयाम व कीर्तन के साथ पूजा की गयी. साथ ही इस टोला का नामकरण महावीर नगर के रूप में किया गया. रामचंद्रपुर महावीर मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण हजारी, सचिव कल्याण बनर्जी, सचिव अजय सिंह, आशीष पंडित, एके सिंह, ललित कुमार मिश्रा, रणधीर गुप्ता, शिव कुमार शुक्ला, गब्बर सिंह आदि ने पूजा में प्रमुख योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version