फोटो सुभाष के फोल्डर में: समाचार लिखे जाने तक सुभाष ने फोटो रिनेम नहीं किया है और न ही सूची उपलब्ध करायी है. देवसंघ रोड बाजला चौक के आगे की घटनापहुंची नगर पुलिस, अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायतसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक इन दिनों बढ़ गया है. देवसंघ रोड में बाजला चौक के समीप ओम रोहिणी ट्रेडर्स में चोरों ने सेंधमारी कर कुछ रुपये ले उड़ा. सुबह में जब दुकान के मालिक संजय कुमार ने साढ़े आठ बजे अपना प्रतिष्ठान खोला तो कुछ इंट का टुकड़ा गिरा देखा. ऊपर में सीढ़ी के पास दीवार में सेंध कटा देखा. गल्ले बाहर निकाल कर फेंका हुआ था. उससे कुछ नगदी रुपया भी गायब था. सीढ़ी घर खोला तो उसके बाहरी दीवार पर भी सेंध कटा पाया. संजय के अनुसार पीछे से चोर छत पर चढ़ा होगा. इसके बाद सेंध काट कर सीढ़ी घर में प्रवेश किया. वहां से सेंध काट कर दुकान के नीचे उतर गया. अंदर में फिर सीढ़ी से ऊपर चढ़ा और बाहर निकल गया. इस संबंध में उन्होंने फोन पर नगर थाने को सूचित किया. सुबह करीब 10 बजे नगर थाने के एएसआइ अमृत शर्मा सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. इस संबंध में दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. जानकारी हो कि मंगलवार रात को गोशाला के समीप दो दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाया था. इस संबंध में थाना में मामला भी दर्ज है.
BREAKING NEWS
हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी, काउंटर से कुछ रुपया ले उड़ा चोर
फोटो सुभाष के फोल्डर में: समाचार लिखे जाने तक सुभाष ने फोटो रिनेम नहीं किया है और न ही सूची उपलब्ध करायी है. देवसंघ रोड बाजला चौक के आगे की घटनापहुंची नगर पुलिस, अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायतसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक इन दिनों बढ़ गया है. देवसंघ रोड में बाजला चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement