profilePicture

कन्हैया खवाड़े के भजनों पर झूमे भक्त

फोटो : अमरनाथ में भजन के नाम सेदेवघर. बलसरा स्थित कोड़ाबांध गांव में स्वर्णकार समाज की ओर से आयोजित सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति की ओर से अष्टमी को जागरण का आयोजन किया गया. जागरण में भजन गायक कन्हैया खवाड़े ने अपने भजनों से देर रात भक्तों को झूमाया. कन्हैया ने मां भगवती की भजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 11:03 PM

फोटो : अमरनाथ में भजन के नाम सेदेवघर. बलसरा स्थित कोड़ाबांध गांव में स्वर्णकार समाज की ओर से आयोजित सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति की ओर से अष्टमी को जागरण का आयोजन किया गया. जागरण में भजन गायक कन्हैया खवाड़े ने अपने भजनों से देर रात भक्तों को झूमाया. कन्हैया ने मां भगवती की भजन समेत ‘देवघरे बिराजे गोरा साथ बाबा भोलानाथ…,भोले ओ भोले…आदि भजन प्रस्तुत किया. इधर त्रिकुट पहाड़ व हरिलाजोड़ी में नवमी पर मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version