रांची में हुए रजत दा सम्मानित

फोटो सिटी में संवाददाता, देवघररांची में 26 मार्च से आयोजित दो दिवसीय फिलाटेलिक प्रदर्शनी में देवघर के रजत मुखर्जी छाये रहे. उन्हें देवघर से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इनके डाक टिकट को काफी सराहा गया. झारखंड के पोस्टमास्टर जनरल ने विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया. श्री मुखर्जी ने यह सम्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 12:06 AM

फोटो सिटी में संवाददाता, देवघररांची में 26 मार्च से आयोजित दो दिवसीय फिलाटेलिक प्रदर्शनी में देवघर के रजत मुखर्जी छाये रहे. उन्हें देवघर से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. इनके डाक टिकट को काफी सराहा गया. झारखंड के पोस्टमास्टर जनरल ने विशेष अतिथि के रूप में सम्मानित किया. श्री मुखर्जी ने यह सम्मान बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद मान कर देवघर वासियों को समर्पित करते हैं. श्री मुखर्जी ने कहा कि रांची में आयोजित प्रदर्शनी में बिहार व झारखंड प्रांत के कई जिलों के लोग हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसमें रांची, हजारीबाग, देवघर, गया, पटना आदि जिले के कई प्रतिभागी पहुंचे थे. उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लग गया. उनके आवास पर जाकर धनंजय खवाड़े, बॉबी जजवाड़े, अमरदीप तिवारी आदि दर्जनों लोगों ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version