शाहनवाज हुसैन आज देवघर में
देवघर. भाजपा के वरीय नेता सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को देवघर आ रहे हैं. वे दिन के तकरीबन 11 बजे भागलपुर से सड़क मार्ग होकर देवघर पहुंचेंगे. वीआइपी चौक स्थित भाजपा नेत्री के आवास पर रूकेंगे. वहां से वे चकाई जायेंेगे. चकाई में वे पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की मूर्ति का अनावरण करेंगे. चकाई […]
देवघर. भाजपा के वरीय नेता सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को देवघर आ रहे हैं. वे दिन के तकरीबन 11 बजे भागलपुर से सड़क मार्ग होकर देवघर पहुंचेंगे. वीआइपी चौक स्थित भाजपा नेत्री के आवास पर रूकेंगे. वहां से वे चकाई जायेंेगे. चकाई में वे पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की मूर्ति का अनावरण करेंगे. चकाई के कार्यक्रम के बाद शाहनवाज देवघर लौटेंगे. शाम को 7.30 बजे वे प्रेस से बात करेंगे. उसके बाद रात को ही ट्रेन से लौट जायेंगे. उक्त जानकारी भाजपा की जिलाध्यक्ष रीता चौरसिया ने दी.