रामनवमी अखाड़ा में खिलाडि़यों ने दिखाया करबत

प्रतिनिधि,जसीडीह रामनवमी को लेकर श्री श्री बालक बजरंगी दल संथाली की ओर रविवार को अखाड़ा निकाल कर खिलाडि़यों ने एक से बढ़ कर एक करबत दिखाये. बालक बजरंगी दल ने शनिवार को जहां संथाली मुहल्ला स्थित हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं दल के खिलाडि़यों ने रविवार को मंदिर परिसर में अखाड़ा खेला. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि,जसीडीह रामनवमी को लेकर श्री श्री बालक बजरंगी दल संथाली की ओर रविवार को अखाड़ा निकाल कर खिलाडि़यों ने एक से बढ़ कर एक करबत दिखाये. बालक बजरंगी दल ने शनिवार को जहां संथाली मुहल्ला स्थित हनुमान मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं दल के खिलाडि़यों ने रविवार को मंदिर परिसर में अखाड़ा खेला. इसके बाद हनुमान प्रतिमा एवं ढोल-बाजे के साथ अखाड़ा निकाला. खिलाडि़यों ने जसीडीह स्टेशन परिसर, बाजार चौक, पिरखराना, चकाई मोड़, आरोग्य भवन मोड़, जसीडीह थाना आदि स्थानों में अखाड़ा के माध्यम से खिलाडि़यों ने लाठी,भाला,वाणा, क्रीज, तलवार आदि खेल दिखा कर दर्शकों को आश्चर्य में डाला दिया. श्री श्री बजरंग दल के सतन रमानी (मिस्त्री) एवं हासो प्रसाद राम ने बताया कि करीब 50 वर्ष पूर्व से संथाली गांव से रामनवमी के दूसरे दिन अखाड़ा निकाला जाता रहा है. अखाड़ा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जसीडीह पुलिस, वार्ड पार्षद निशु देवी के अलावे दल के सतन रमानी, हासो प्रसाद राम,शेखर राउत, टूनटून राम, महेंद्र राम, छोटू राम,बिक्रम राम,विजय राम,दिलीप राम आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version