अजय व भास्कर ने नौकरी में मारी बाजी
फोटो विजय फोल्डर में रिनेम है. संवाददाता, देवघर स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 13 में देवघर के अजय कुमार वरनवाल केंद्रीय सचिवालय में सहायक सचिव एवं भास्कर झा डिवीजनल एकाउंटेंट के पद पर अंतिम रूप से चयनित हुए हैं. अजय कुमार वरनवाल का लक्ष्य संयुक्त सचिव बनने का है. इनके आदर्श […]
फोटो विजय फोल्डर में रिनेम है. संवाददाता, देवघर स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 13 में देवघर के अजय कुमार वरनवाल केंद्रीय सचिवालय में सहायक सचिव एवं भास्कर झा डिवीजनल एकाउंटेंट के पद पर अंतिम रूप से चयनित हुए हैं. अजय कुमार वरनवाल का लक्ष्य संयुक्त सचिव बनने का है. इनके आदर्श पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं. इनके प्रेरणा स्रोत पिता नारायण प्रसाद वरनवाल पेशे से किसान एवं माता नीलम देवी गृहिणी हैं. इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा बीएलएस अनुग्रह उच्च विद्यालय झाझा से उत्तीर्ण किया. आइएससी की परीक्षा डीएसएम कॉलेज झा एवं बीएससी की परीक्षा तिलकामांझाी भागलपुर विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया. वर्तमान में बरमसिया देवघर में रहते हैं. भास्कर झा आदर्श पुरुष एपीजे अबुल कलाम को मानते हैं. प्ररेणास्रोत दादा केदारनाथ झा, पिता सदाशिव झा (व्यवसायी) एवं माता सावित्री देवी (गृहिणी) को मानते हैं. इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा आरके हाइस्कूल जसीडीह से उत्तीर्ण किया. आइएससी की परीक्षा एएस कॉलेज देवघर एवं बीएससी की परीक्षा देवघर कॉलेज देवघर से उत्तीर्ण किया. भास्कर गोपालपुर जसीडीह के स्थायी निवासी हैं.