अभिषेक की अर्द्धशतकीय पारी से खंूटी की शानदार जीत
फोटो संजीव के फोल्डर में खूंटी के नाम से-83 गेंदों में बनाये 92 रन, बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरअभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी से रोमांचक मैच में खूंटी ने चतरा को 28 रनों से पराजित कर दिया. अभिषेक ने 83 गेंदों में 13 चौके की मदद से 92 रनों का योगदान दिया. उसे मैन ऑफ […]
फोटो संजीव के फोल्डर में खूंटी के नाम से-83 गेंदों में बनाये 92 रन, बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरअभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी से रोमांचक मैच में खूंटी ने चतरा को 28 रनों से पराजित कर दिया. अभिषेक ने 83 गेंदों में 13 चौके की मदद से 92 रनों का योगदान दिया. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. खूंटी की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 200 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. इसमें अभिषेक ने 92, रवि कांत ने 54 गेंदों में 51, निखिल ने 12 गेंदों में 11 रनों का योगदान दिया. चतरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक कुमार ने सात ओवर में 34 रन देकर तीन, राज कुमार ने दो ओवर में सात रन देकर दो विकेट, सौरभ सोनी, सौरभ कुमार व अक्षत आर्यन ने एक -एक विकेट झटके. दो विकेट रन आउट हुआ. जवाब में उतरी चतरा की टीम 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी. इसमें रोशन मालाकार ने चार चौके की मदद से 40, राज कुमार ने 21 व आदिल अख्तर ने 19 रनों का योगदान दिया. खूंटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रविकांत, अमित, सौरभ कुमार, निखिल व रोशन ने एक -एक विकेट तथा चार विकेट रन आउट हो गयी. इफ्तिकार शेख, प्रमोद कुमार अंपायर, सौमित सामंता स्कोरर व साहिद अख्तर पर्यवेक्षक की भूमिका में थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, नीरज कुमार सिन्हा, पिंटू साह, अमरेंद्र कुमार आदि खेलप्रेमी उपस्थित थे.