इंटरसिटी ट्रेन के साधारण बोगी पर पथराव
यात्रियों ने जसीडीह में ट्रेन पर चढ़े विधायक बादल से की शिकायतप्रतिनिधि, बासुकिनाथरांची जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री डिब्बे में रविवार को चंदनपहरी व घोरमारा रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया. जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख रांची जाने के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर जेनरल बोगी में चढ़े. यात्री शीला राव […]
यात्रियों ने जसीडीह में ट्रेन पर चढ़े विधायक बादल से की शिकायतप्रतिनिधि, बासुकिनाथरांची जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्री डिब्बे में रविवार को चंदनपहरी व घोरमारा रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया. जरमुंडी के विधायक बादल पत्रलेख रांची जाने के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर जेनरल बोगी में चढ़े. यात्री शीला राव सिंह, एमपी सिंह, बिटिया मुर्मू, प्रेम वर्मा, जयकांत यादव आदि यात्रियों ने विधायक से इंटरसिटी के सामान्य वोगी में पथराव की शिकायत की. यात्रियों ने बताया कि पथराव में दो यात्रियों को चोटें लगी तथा वे लोग देवघर रेलवे स्टेशन पर उतर गये. विधायक बादल ने रेलवे के अधिकारियों से इसकी शिकायत की. बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन के प्रबंधक केदार साह ने बताया कि घटना की जानकारी आरपीएफ के अधिकारी को दी जायेगी. विधायक ने इस घटना से दु:ख व्यक्त की.