दहेज प्रताड़ना के आरोपितों को कुंडा पुलिस ने दबोचा
देवघर: कुंडा थाने की पुलिस ने छींट करनीबाग मुहल्ले में छापेमारी कर दहेज उत्पीड़न कांड के दो आरोपितों को धर दबोचा. कुंडा पुलिस के अनुसार दबोचे गये आरोपितों का नाम राजेश प्रसाद यादव व झगरु यादव है. इन दोनों के खिलाफ कुंडा थाना कांड संख्या 114/15 दर्ज है. दोनों आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट […]
देवघर: कुंडा थाने की पुलिस ने छींट करनीबाग मुहल्ले में छापेमारी कर दहेज उत्पीड़न कांड के दो आरोपितों को धर दबोचा. कुंडा पुलिस के अनुसार दबोचे गये आरोपितों का नाम राजेश प्रसाद यादव व झगरु यादव है. इन दोनों के खिलाफ कुंडा थाना कांड संख्या 114/15 दर्ज है. दोनों आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट भेजा गया.
कोर्ट के निर्देश पर आरोपितों को कुंडा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.देवघर. कुंडा थाने की पुलिस ने छींट करनीबाग मुहल्ले में छापेमारी कर दहेज उत्पीड़न कांड के दो आरोपितों को धर दबोचा. कुंडा पुलिस के अनुसार दबोचे गये आरोपितों का नाम राजेश प्रसाद यादव व झगरु यादव है.
इन दोनों के खिलाफ कुंडा थाना कांड संख्या 114/15 दर्ज है. दोनों आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट भेजा गया. कोर्ट के निर्देश पर आरोपितों को कुंडा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.