ं कई ट्रेने घंटों चली विलंब से, यात्री रहे परेशान

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनंे सोमवार को घंटों विलंब से चली. ट्रेनों के देर से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे मिली जानकारी के अनुसार 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस-डेढ़ घंटा,12304 डाउन पूर्वा सुपर फास्ट चार घंटे, 18184 डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 8:03 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनंे सोमवार को घंटों विलंब से चली. ट्रेनों के देर से चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रेलवे मिली जानकारी के अनुसार 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस-डेढ़ घंटा,12304 डाउन पूर्वा सुपर फास्ट चार घंटे, 18184 डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस एक घंटा,13050 डाउन अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस- एक घंटा, 17007 अप सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चली. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण मधुपुर, जामताड़ा, चित्तरंजन, आसनसोल, हावड़ा आदि स्टेशनों के यात्री ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने के लिए कभी रेलवे पूछताछ कार्यालय तो कभी सहायक स्टेशन प्रबंधक कार्यालय का चक्कर लगा कर परेशान थे.

Next Article

Exit mobile version