ओके…. ट्रक के धक्के से 50 वर्षीय वृद्ध की मौत
बरहरवा. बरहरवा-फरक्का एनएच 80 पथ मुगलपाड़ा चौक के समीप सोमवार की शाम दस चकिया ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बड़तल्ला निवासी जोदोपति घोष के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि मृतक बरहरवा बाजार से घर की ओर […]
बरहरवा. बरहरवा-फरक्का एनएच 80 पथ मुगलपाड़ा चौक के समीप सोमवार की शाम दस चकिया ट्रक की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बड़तल्ला निवासी जोदोपति घोष के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि मृतक बरहरवा बाजार से घर की ओर जा रहा था. मुगलपाड़ा चौक के समीप फरक्का से बरहरवा की ओर तेज रफ्तार से आ रही ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 65बी4810 की चपेट में आ गया. ट्रक का चालक ओर खलासी ट्रक घटनास्थल पर छोड़ कर भागने में कामयाब रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़-फोड़ कर सड़क जाम कर दिया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था.