कोलकाता से भगा कर लायी गयी छात्रा को खोजने पहुंचे परिजन
देवघर. पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा कोलकाता से भगा कर लायी गयी बीएड की छात्रा को खोजने उनके परिजन सोमवार को देवघर पहुंचे हैं. नगर थाना से संपर्ककर परिजनों ने उत्तरपाड़ा थाना प्रभारी से बात कराया. इसके बाद नगर पुलिस रामरतन बक्शी रोड में उक्त छात्रा को खोजने गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार रामरतन बक्शी रोड […]
देवघर. पश्चिम बंगाल के उत्तरपाड़ा कोलकाता से भगा कर लायी गयी बीएड की छात्रा को खोजने उनके परिजन सोमवार को देवघर पहुंचे हैं. नगर थाना से संपर्ककर परिजनों ने उत्तरपाड़ा थाना प्रभारी से बात कराया. इसके बाद नगर पुलिस रामरतन बक्शी रोड में उक्त छात्रा को खोजने गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार रामरतन बक्शी रोड के किसी अजय नाम के लड़के ने छात्रा को भगा लाया है. अजय के चाचा हिंद मोटर हुगली इलाके में कपड़ा दुकान चलाते हैं. उक्त छात्रा अजय के किसी संबंधी के घर में ट्यूशन पढ़ाने जाती थी. वहीं से दोनों के बीच संपर्क हुआ था. इस संबंध में छात्रा के परिजनों ने उत्तरपाड़ा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस व परिजनों को कोई सुराग नहीं मिला है.