देवघर पुलिस ने वितरण किया पठन पाठन सामग्री

देवीपुर. फोटोदेवीपुर. प्रखंड के बलथरवा संकुल अंतर्गत उमवि दरंगा के 250 स्कूली बच्चों के बीच सामुदायिक पुलिसिंग के तहत देवघर पुलिस ने पठन पाठन का सामग्री का वितरण किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच खेलकूद, पठन पाठन सामग्री आदि वितरित किया जाता है. अभिभावकों से उन्होंने बच्चे को ड्रॉप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

देवीपुर. फोटोदेवीपुर. प्रखंड के बलथरवा संकुल अंतर्गत उमवि दरंगा के 250 स्कूली बच्चों के बीच सामुदायिक पुलिसिंग के तहत देवघर पुलिस ने पठन पाठन का सामग्री का वितरण किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच खेलकूद, पठन पाठन सामग्री आदि वितरित किया जाता है. अभिभावकों से उन्होंने बच्चे को ड्रॉप आउट नहीं होने देने की अपील की. साथ ही कहा कि बच्चे जिन क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहें उसमें सहयोग करें. बच्चों को गलत मार्ग नहीं अपनाकर सकारात्मक कार्य में समय व्यतीत करने की सलाह दी. इस दौरान इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा, प्रधानाध्यापक गोपाल कापरी, एएसआइ बंधना उरांव, थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, मुखिया मुंशी मरांडी, विनती देवी, पंसस जयमति देवी, सहायक शिक्षक बास्की मंडल, उपाध्यक्ष फुलवा देवी, ग्रामीण पप्पू मंडल, मनु दास आदि थे.

Next Article

Exit mobile version