मिशन इंद्रधनुष का मिला प्रशिक्षण

देवीपुर. सीएचसी सभागार में मिशन इंद्रधनुष को लेकर एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. डीआइओ डॉ सुधीर कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया. एसएमओ दुमका के डॉ. आर थामस ने प्रशिकण का जायजा लिया. कार्यक्र म में सभी उप स्वास्थ केंद्रों के एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि कोई भी सेंटर टीकाकरण से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

देवीपुर. सीएचसी सभागार में मिशन इंद्रधनुष को लेकर एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. डीआइओ डॉ सुधीर कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया. एसएमओ दुमका के डॉ. आर थामस ने प्रशिकण का जायजा लिया. कार्यक्र म में सभी उप स्वास्थ केंद्रों के एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि कोई भी सेंटर टीकाकरण से वंचित न रहे यही मिशन का लक्ष्य है. मौके पर डॉ. मनोज मंडल, डॉ. अनिल कुमार, बाम राजीव कुमार, बीडीएम मनोज कुमार, एएनएम बिंदु कुमारी, ममता कुमारी, तारा रानी यादव, पुनम कुमारी, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थे.