तीन मंदिरों की मूर्ति को बदलने पर हो रहा विचार

– ओड़ीसा के शिल्पकारों को बुलाने के है तैयारीप्रतिनिधिदेवघर : बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार बाबा मंदिर परिसर के तीन मंदिरों की मूर्ति को बदलने अथवा मरम्मत करने का विचार हो रहा है. बोर्ड के अनुसार वर्तमान में मंदिर परिसर में स्थित मां काली, मां संध्या व भैरव मंदिर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

– ओड़ीसा के शिल्पकारों को बुलाने के है तैयारीप्रतिनिधिदेवघर : बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार बाबा मंदिर परिसर के तीन मंदिरों की मूर्ति को बदलने अथवा मरम्मत करने का विचार हो रहा है. बोर्ड के अनुसार वर्तमान में मंदिर परिसर में स्थित मां काली, मां संध्या व भैरव मंदिर की मूर्ति को मरम्मत करने अथवा बदलने पर सहमति बनी है. उक्त बात की जानकारी मंदिर प्रभारी बीके झा ने दी. इनके अनुसार ओड़ीसा व महाबलेश्वरम से शिल्पाकरों को बुलाकर मूर्ति को दिखा कर विधि विधान पूर्वक काम कराया जायेगा. इसके अलावे मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों की मूर्तियों का भी अवलोकन कर त्रुटि वाली मूर्तियों में सुधार किया जायेगा.