साहिल के शानदार प्रदर्शन से लोहरदग्गा की जीत
फोटो दिनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम सेकैप्सन : मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत करते अंपायर इफ्तिकार शेख-झटके एक विकेट, बनाये 41 रन-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरसाहिल के हरफनमौला खेल से लोहरदग्गा ने गिरिडीह को 67 रनों से पराजित कर दिया. साहिल ने बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी करते […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में क्रिकेट के नाम सेकैप्सन : मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत करते अंपायर इफ्तिकार शेख-झटके एक विकेट, बनाये 41 रन-बने मैन ऑफ द मैचसंवाददाता, देवघरसाहिल के हरफनमौला खेल से लोहरदग्गा ने गिरिडीह को 67 रनों से पराजित कर दिया. साहिल ने बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी करते हुए एक विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जेसीए के तत्वावधान में देवघर जिला क्रिकेट संघ के सौजन्य से केके स्टेडियम में आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट मैच में लोहरदग्गा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट खोकर 180 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखा. इसमें अमित ने 48, साहिल ने 41, पीयूष ने 24 व रोशन लकड़ा ने 16 रनों का योगदान दिया. गिरिडीह की ओर से गेंदबाजी करते हुए भानु सिन्हा ने 32 रन देकर दो विकेट, फुरकान अंसारी ने 35 रन देकर दो विकेट तथा आयूष, अंकित व राहुल ने एक -एक विकेट झटके. जवाब में उतरी गिरिडीह की टीम 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. इसमें भानु ने 3, कुमार अंकित ने 24 व हार्दिक सुमन ने 16 रनों का योगदान दिया. लोहरदग्गा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन ने 20 रन देकर तीन विकेट, गोलू सिंह ने 15 रन देकर तीन विकेट, प्रदीप व साहिल ने एक -एक विकेट झटके. दो विकेट रन आउट हो गया. इफ्तिकार शेख, प्रमोद कुमार अंपायर, सौमित सामंता स्कोरर व साहिद अख्तर पर्यवेक्षक की भूमिका में थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा, नीरज कुमार सिन्हा, पिंटू साह, अमरेंद्र कुमार, शशि, श्याम झा, सूर्यदेव आदि खेलप्रेमी उपस्थित थे.