शोभा यात्रा निकाल कर दी गयी मां को विदायी
फोटो दिनकर के फोल्डर में मां के नाम सेसंवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ देवघर में मां बासंती पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर दस दिनों तक शहर में भक्ति की गंगा बही. भक्तों से मां का दरबार पटा रहा. लोगों ने मां की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. सोमवार को शहर के घड़ीदार मंडप, रघुनाथ रोड मंडप, […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में मां के नाम सेसंवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ देवघर में मां बासंती पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर दस दिनों तक शहर में भक्ति की गंगा बही. भक्तों से मां का दरबार पटा रहा. लोगों ने मां की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. सोमवार को शहर के घड़ीदार मंडप, रघुनाथ रोड मंडप, हृदयापीठ मंडप, सिमरगढ़ा मंडप आदि अधिकांश वेदी पूजा का विधिवत समापन किया गया. मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी. मां की प्रतिमा शहर के मुख्य मार्गों में भ्रमण कराया. इस दौरान भक्तगण अबीर-गुलाल लगा कर जम कर झूमे. जय मां, मायेर जय से पूरा शहर गूंज उठा.