22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमइजीपी के प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित

फोटो सुभाष में कैप्सन : खादी आयोग के चेयरमेन जयनंदु, एसडीओ जेजे सामंता ने किया प्रमाण पत्र वितरित.- सातवें बैच के प्रशिक्षण का हुआ समापन – अब तक सात बैच के 200 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को मिल चुका है प्रशिक्षण संवाददाता, देवघर पीएमइजीपी के अंतर्गत इडीपी के प्रशिक्षणार्थियों का खादी प्रशिक्षण केंद्र, छत्तीसी में चल […]

फोटो सुभाष में कैप्सन : खादी आयोग के चेयरमेन जयनंदु, एसडीओ जेजे सामंता ने किया प्रमाण पत्र वितरित.- सातवें बैच के प्रशिक्षण का हुआ समापन – अब तक सात बैच के 200 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को मिल चुका है प्रशिक्षण संवाददाता, देवघर पीएमइजीपी के अंतर्गत इडीपी के प्रशिक्षणार्थियों का खादी प्रशिक्षण केंद्र, छत्तीसी में चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ. यह प्रशिक्षण उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के तहत चल रहा था. इस अवसर पर खादी बोर्ड के चेयरमैन जयनंदु, एसडीओ जेजे सामंता, डीपीआरओ बीके झा, केवीआइसी के राज्य निदेशक सुशील कुमार लांग ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किये. एसडीओ ने छठे बैच के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत बैंक प्रशिक्षणार्थियों को लोन भी मुहैया कराती है. इससे व्यवसाय बढ़ाने का मौका मिलता है तथा लोग को स्वावलंबी बनाने का प्रयास संस्था द्वारा किया जा रहा है.खादी बोर्ड के चेयरमैन जयनंदु ने कहा कि उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के तहत छत्तीसी स्थित खादी केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. केंद्र में अब तक सात बैच के तहत 200 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. नये वित्तीय वर्ष में अगला बैच की शुरुआत होगी. मौके पर केवीआइसी के विकास पदाधिकारी डीके राय, आरएन सिंह सहित सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार, केशव कुमार, अमित कुमार सहित कुल 20 प्रशिक्षणार्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें