हाट से लौट रही महिला को हवश का शिकार बनाया
देवघर: सीजेएम की अदालत में मोहनपुर थाने के नावाडीह गांव की रहने वाली सरिता सोरेन (बदला हुआ नाम) ने पीसीआर केस दाखिल किया है. इसमें इसी थाने के बरमसिया गांव के मनोज मुमरू को आरोपित किया है. कहा है कि वह अपने पति के साथ मंजराहाट गयी थी. सामान खरीदारी के बाद परिवादिनी अपने पति […]
देवघर: सीजेएम की अदालत में मोहनपुर थाने के नावाडीह गांव की रहने वाली सरिता सोरेन (बदला हुआ नाम) ने पीसीआर केस दाखिल किया है. इसमें इसी थाने के बरमसिया गांव के मनोज मुमरू को आरोपित किया है.
कहा है कि वह अपने पति के साथ मंजराहाट गयी थी. सामान खरीदारी के बाद परिवादिनी अपने पति के साथ लौट रही थी. रास्ते में पति को प्यास लगी तो पानी पीने के लिए निकट के गांव की ओर गया.
इधर मौका का फायदा उठा कर हाट से लौट रहे मनोज मुमरू ने हवश का शिकार बनाया. पति जब आया तो उनकी भी जम कर पिटाई कर दी. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं होने पर कोर्ट में मुकदमा किया है. इसे पंजीकृत कर लिया गया है.