एक क्लिक में अब पोस्टऑफिस से मिलेगी राशि

देवघर: पोस्टऑफिस में नरेगा सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि लाभुक के खाता में माउस के एक क्लिक के साथ ही जमा हो जायेगा. यह सुविधा भारत सरकार और भारतीय पोस्ट ऑफिस के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ होने जा रहा है. हाल ही में इसके लिए पोस्टल विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 9:02 AM

देवघर: पोस्टऑफिस में नरेगा सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि लाभुक के खाता में माउस के एक क्लिक के साथ ही जमा हो जायेगा. यह सुविधा भारत सरकार और भारतीय पोस्ट ऑफिस के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ होने जा रहा है. हाल ही में इसके लिए पोस्टल विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.

लंबी प्रकिया से मिलेगी छुट्टी
पोस्टल विभाग में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के अंतर्गत कर्मचारियों को लंबी प्रकिया से निजात मिल जायेगी. फंड ट्रांसफर होने के साथ ही लाभुकों की सूची भी ऑनलाइन पोस्टल विभाग के वेबसाइट पर जारी हो जायेगी. इससे कार्य में पारदर्शिता के साथ शाखा डाक घर, उप डाक घर और प्रधान डाक घर को अलग-अलग डाटा इंट्री करने की जरूरत नहीं होगी. इससे कर्मचारियों के समय की बचत होगी.

Next Article

Exit mobile version