डीइओ ने शुरू की जांच

देवघर: जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में मध्याह्न् भोजन योजना कार्यक्रम में बरती गयी लापरवाही एवं गड़बड़ी की जांच डीइओ ने शुरू कर दिया है. शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच शुरू किया है. 16 अगस्त को जांच पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी डीएसइ कार्यालय जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 9:03 AM

देवघर: जिले के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में मध्याह्न् भोजन योजना कार्यक्रम में बरती गयी लापरवाही एवं गड़बड़ी की जांच डीइओ ने शुरू कर दिया है. शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच शुरू किया है.

16 अगस्त को जांच पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी डीएसइ कार्यालय जांच के लिए पहुंचे थे.

लेकिन, लिपिक एवं कर्मचारी के उपस्थित नहीं होने की वजह से आवश्यक फाइलों को नहीं खंगाला जा सका. मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 11-12 में योजना कार्यक्रम के संचालन में कई प्रकार की अनियमितता बरती गयी. एमडीएम प्रभारी पर भी शिकायतकर्ता ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए जांच का अनुरोध किया है. जांच शुरू होने के बाद विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप है. इधर, पूरे मामले पर डीइओ से पक्ष लेने के लिए संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version