इलाज के दौरान गुड़िया की मौत
देवघर: सदर अस्पताल में इलाजरत रैकुड़ की रहनेवाली गुड़िया देवी (30) की ऑपरेशन के बाद गुरुवार को देर रात मौत हो गयी. उसकी स्थिति काफी नाजुक थी. अस्पताल में भरती के बाद जांच में पाया गया कि बच्चे की मौत पहले ही हो गयी थी. प्रभारी डीएस डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि परिजनों को […]
देवघर: सदर अस्पताल में इलाजरत रैकुड़ की रहनेवाली गुड़िया देवी (30) की ऑपरेशन के बाद गुरुवार को देर रात मौत हो गयी. उसकी स्थिति काफी नाजुक थी. अस्पताल में भरती के बाद जांच में पाया गया कि बच्चे की मौत पहले ही हो गयी थी. प्रभारी डीएस डॉ अवधेश सिंह ने बताया कि परिजनों को स्थिति से अवगत करा दिया गया था. उसे रेफर कर दिया गया, मगर परिजन अस्पताल में ही इलाज की बात कहीं.
पूरे पेट में इंफेक्शन फैल गया था. बचाना काफी मुश्किल लग रहा था. ऑपरेशन में डॉ एसएल मुमरू, डॉ रेणु सिन्हा एवं एनेस्थेसिया डॉ मनोज गुप्ता थे. इस दौरान चार यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया, लेकिन ऑपरेशन बाद भी मरीज रिकवर नहीं कर सकी.
मरीज के समय पर नहीं आने के कारण नवजात व मां को बचाया नहीं जा सका. जागरूकता की कमी के कारण प्रसूति की मौत हो रही है. निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान नहीं संभलने के बाद सदर अस्पताल भेज दिया जाता है.
-डॉ अशोक कुमार, सीएस