संताल में नक्सली ऑपरेशन की बड़ी तैयारी

देवघर: संताल परगना में राज्य सरकार द्वारा बड़ी नक्सल ऑपरेशन कराने की तैयारी चल रही है. इसकी स्वीकृति मुख्यालय से मिल चुकी है. मुख्यालय द्वारा संताल के लिये छह कंपनी एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) की प्रतिनियुक्ति की स्वीकृति भी हो गयी है. संभावना है कि एक सप्ताह के अंदर संताल के जिलों में एसएसबी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 9:05 AM

देवघर: संताल परगना में राज्य सरकार द्वारा बड़ी नक्सल ऑपरेशन कराने की तैयारी चल रही है. इसकी स्वीकृति मुख्यालय से मिल चुकी है. मुख्यालय द्वारा संताल के लिये छह कंपनी एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) की प्रतिनियुक्ति की स्वीकृति भी हो गयी है.

संभावना है कि एक सप्ताह के अंदर संताल के जिलों में एसएसबी की कंपनी पहुंच जायेगी. इसकी सूचना मुख्यालय से सभी जिले के एसपी को प्राप्त हो गया है. बताया जाता है कि दुमका जिले के काठीकुंड-गोपीकांदर में एक-एक कंपनी, पाकुड़ जिले के आमड़ापाड़ा-लिट्टीपाड़ा में एक-एक कंपनी, देवघर के जसीडीह के लिये एक कंपनी व गोड्डा जिले के डमरु के लिये एक कंपनी एसएसबी कैंप स्थापित करने का आदेश मुख्यालय द्वारा मिला है.

संताल के इन जिलों में एसएसबी कैंप कर नक्सल उन्मूलन अभियान चलायेगी. खास कर एसएसबी का ऑपरेशन दुमका व पाकुड़ जिले में चलेगा. नक्सली गतिविधियों पर हेलीकॉप्टर से भी निगरानी रखी जायेगी. इसके लिये सरकार द्वारा एक हेलीकॉपटर भी दिया जा रहा है, जो दुमका हवाई अड्डे पर रहेगा. वहीं ऑपरेशन से बचने के लिये अगर नक्सली देवघर व गोड्डा जिले की सीमा में प्रवेश करेगा तो इन जिलों में कैंप कर रही एसएसबी कंपनी मुकाबला को तैयार रहेगी. उधर पश्चिम बंगाल व बिहार सरकार से भी मदद मांगी गयी है. उन राज्यों की पुलिस यहां से भागने वाले नक्सलियों से मुकाबला करने को तैयार रहेगी.

Next Article

Exit mobile version