सरैयाहाट के युवक को लगी गोली, गंभीर
फोटो के लिये सुभाष को भेजे हैं.प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल देवघर से हुआ रेफरसंवाददाता, देवघरसंदेहास्पद परिस्थिति में दुमका जिलांतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रक्शा गांव निवासी एक युवक शंभू मुर्मू को गोली लगी. गंभीर हालत में परिजनों ने देर शाम में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर सुनील […]
फोटो के लिये सुभाष को भेजे हैं.प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल देवघर से हुआ रेफरसंवाददाता, देवघरसंदेहास्पद परिस्थिति में दुमका जिलांतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रक्शा गांव निवासी एक युवक शंभू मुर्मू को गोली लगी. गंभीर हालत में परिजनों ने देर शाम में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल देवघर लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर सुनील कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सर्जन को ऑन कॉल पर बुलाया. सूचना मिलते ही सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार सिंह पहुंचे और ओटी में उसे शिफ्ट कराया. काफी मशक्कत के बाद भी यहां गोली नहीं निकाली जा सकी. डॉक्टर श्री सिंह ने बताया कि शंभू के बायें एब्डोमेन में गोली लगी है और इंटिरियर एब्डोमेन को डैमेज करते आया है. इस स्थिति में गंभीर हालत देख उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि काम से वह हंसडीहा गया था तभी एक लड़की का कॉल मोबाइल पर आया और खरबरिया गांव बुलाया. इस क्रम में वह जैसे ही घटवारी चौक के पास पहुंचा कि अपाची बाइक सवार दो युवक आया और दो गोली चलायी. एक गोली निकल गया. वहीं दूसरी गोली उसे लग गयी व जख्मी हो गया. घायल ने यह भी बताया कि कुछ महीने पूर्व एक मामले की पंचायती में वह भी था. उसी दौरान मुखिया पुत्र ने मारने की धमकी दी थी. शंका है कि उन्हीं लोगों ने जान मारने का प्रयास किया है. इधर घायल के परिजनों ने अर्थाभाव में बाहर ले जाने में असमर्थता भी जाहिर की है. इधर सदर अस्पताल द्वारा घटना की सूचना नगर थाने को भी भेज दी गयी है.