ग्रीन लैंड कॉम्पलेक्स की टूटेगी दुकानें बनेगा बहुमंजिला मार्केट

देवघर : देवघर नगर निगम वीआइपी चौक स्थित ग्रीनलैंड कॉम्पलेक्स का तीन दर्जन से अधिक दुकानों को जमींदोज कर नया बहुमंजिला मार्केट कॉम्पलेक्स बनायेगा. बहुमंजिला मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है. देवघर नगर निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बहुमंजिला मार्केट कॉम्पलेक्स में दुकानों का आकार बड़ा होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 2:39 AM

देवघर : देवघर नगर निगम वीआइपी चौक स्थित ग्रीनलैंड कॉम्पलेक्स का तीन दर्जन से अधिक दुकानों को जमींदोज कर नया बहुमंजिला मार्केट कॉम्पलेक्स बनायेगा. बहुमंजिला मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.

देवघर नगर निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बहुमंजिला मार्केट कॉम्पलेक्स में दुकानों का आकार बड़ा होने के साथसाथ वाहनों का पार्किग, पेयजल, लाइटिंग आदि की सुविधा उपलब्ध होगी.

मार्केटिंग के लिए कॉम्पलेक्स में आने वाले लोगों को वाहनों की पार्किग के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ग्रीनलैंड कॉम्पलेक्स में बहुमंजिला मार्केट भवन निर्माण के बाद दूसरे चरण में टावर चौक शहर के अन्य हिस्सों में मार्केट कॉम्पलेक्स का जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version