टावाघाट के एक घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति राख

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत टावाघाट गांव के रिटायर्ड शिक्षक शुकदेव प्रसाद देव के घर बीती रात आग लगने से हजारों की संपत्ति राख हो गयी. ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया. श्री देव के पुत्र धर्मेंद्र देव व शैलेंद्र देव ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 7:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह थाना अंतर्गत टावाघाट गांव के रिटायर्ड शिक्षक शुकदेव प्रसाद देव के घर बीती रात आग लगने से हजारों की संपत्ति राख हो गयी. ग्रामीणों की मदद से अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया. श्री देव के पुत्र धर्मेंद्र देव व शैलेंद्र देव ने बताया कि टावाघाट गांव स्थित निवास स्थान के समीप घर से शुक्रवार की रात धुआं और आग की लपटे उठते देखा. देखते ही देखते घर के कमरा में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा. यह देख हो-हल्ला किया तो ग्रामीण पहुंचे तथा आग बुझाने में जुट गये. इसी बीच अग्निशमन कार्यालय देवघर को सूचना दी गयी तथा कुछ समय बाद दमकल पहुंच गया. युवाओं की मदद से अग्निशमन दस्ता ने आग बुझाने में सफल हुआ. जिसके कारण आसपास का घर सुरक्षित बच गया. उन्होंने कहा कि अगलगी में एक जरनेटर, स्कूटर, करीब पांच बंडल पुआल, कीमती लकड़ी आदि जल गये.

Next Article

Exit mobile version