ट्रेन से कट कर मौत मामले में युवक की हुई पहचान
देवघर. मधुपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर मौत हुए युवक की पहचान उसके परिजनों ने की है. परिजनों के अनुसार मृतक का नाम सुभाष दास (22) है, जो बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के टेटियाबमर थाना क्षेत्र के कटियारी गांव का रहने वाला था. सुभाष कोलकाता में काम करता था. घटना के पूर्व वह […]
देवघर. मधुपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से कट कर मौत हुए युवक की पहचान उसके परिजनों ने की है. परिजनों के अनुसार मृतक का नाम सुभाष दास (22) है, जो बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के टेटियाबमर थाना क्षेत्र के कटियारी गांव का रहने वाला था. सुभाष कोलकाता में काम करता था. घटना के पूर्व वह कोलकाता से ही ट्रेन पर आ रहा था. उसी दौरान संभवत: मधुपुर के समीप ट्रेन से गिर गया होगा, जिसमें उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में अखबारों में खबर छपने पर मृतक की मां सुरनी देवी व पिता सकलदेव दास समेत अन्य परिजन पहुंचे और थाने में फोटो देख कर सुभाष की पहचान की. इसके बाद वे लोग रेल पुलिस के साथ पोस्टमार्टम हाउस आये, जहां से सुभाष की लाश प्राप्त किया.