नगर आयुक्त को भेजा ज्ञापन

देवघर. राष्ट्रीय जनता दल के जिला सचिव आनंद कुमार केशरी ने नगर निगम के सीइओ को ज्ञापन भेज कर जनता की समस्याओं को रखा है. ज्ञापन में कहा है कि सप्लाइ वाटर का विस्तारीकरण कार्य शहर के कई घनी आबादी वाले इलाके में नहीं हो पाया है. इसके चलते पेयजल के लिए लोग तरस रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

देवघर. राष्ट्रीय जनता दल के जिला सचिव आनंद कुमार केशरी ने नगर निगम के सीइओ को ज्ञापन भेज कर जनता की समस्याओं को रखा है. ज्ञापन में कहा है कि सप्लाइ वाटर का विस्तारीकरण कार्य शहर के कई घनी आबादी वाले इलाके में नहीं हो पाया है. इसके चलते पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैं. श्री केशरी ने कहा है कि न्यू वार्ड संख्या 19 के मेघलालपुरी लेन, पेसकार वाड़ी, चौबा वाड़ी, जलसार रोड, कचौड़ी गली आदि जगहों पर पेयजल की सुविधा पाइप लाइन से उपलब्ध नहीं हो पायी है. उन्होंने इन जगहों पर सप्लाइ वाटर लगाने के लिए अनुरोध किया है. इधर श्री केशरी ने प्राइवेट स्कूलों में री एडमिशन में मोटी रकम लिये जाने का भी विरोध किया है और प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने की मांग की है.——–

Next Article

Exit mobile version