– देवघर नगर निगम एवं अनुमंडल कार्यालय में लिया जायेगा दावा-आपत्ति- एक सप्ताह में सुनवाई एवं निष्पादन होने की उम्मीद- अंचल कार्यालय देवघर द्वारा विलंब से सौंपा गया वोटर लिस्टसंवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव 2015 के लिए वोटर लिस्ट प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. वोटर लिस्ट में 2.03 लाख से अधिक वोटर हैं. वोटर लिस्ट प्रारूप प्रकाशन पर दावा-आपत्ति पांच अप्रैल तक लिया जायेगा. दावा-आपत्ति नगर निगम के आयुक्त कार्यालय के अलावा अनुमंडल कार्यालय देवघर में लोग जमा कर सकते हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वोटर लिस्ट प्रारूप प्रकाशन 11 मार्च को किया जाना निर्धारित था, लेकिन अंचल कार्यालय देवघर द्वारा वोटर लिस्ट विलंब से सौंपा गया. दावा-आपत्ति के आधार पर यथाशीघ्र सुनवाई कर मामले का निष्पादन किया जायेगा. इसके बाद फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा. इधर, देवघर नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार दावा-आपत्ति की तिथि जारी कर दी गयी है. लेकिन, अबतक नगर निगम देवघर को वोटर लिस्ट का एक पार्ट ही उपलब्ध कराया गया है. एक पार्ट में कुल मतदाताओं की संख्या करीब पांच हजार के आसपास है. नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड क्षेत्र में 160 बूथ बनाये गये हैं.
वोटर लिस्ट प्रारूप प्रकाशन पर आज तक लिया जायेगा दावा-आपत्ति
– देवघर नगर निगम एवं अनुमंडल कार्यालय में लिया जायेगा दावा-आपत्ति- एक सप्ताह में सुनवाई एवं निष्पादन होने की उम्मीद- अंचल कार्यालय देवघर द्वारा विलंब से सौंपा गया वोटर लिस्टसंवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव 2015 के लिए वोटर लिस्ट प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. वोटर लिस्ट में 2.03 लाख से अधिक वोटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement