ट्रेन में चुराया दो लाख

राजमहल . भागलपुर आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन में महाराजपुर के पास शनिवार को एक व्यवसायी से चोर मारपीट कर दो लाख रुपये ले उड़े. तालझारी आने के बाद पीडि़त व्यवसायी पवन अग्रवाल ने थाने में अपनी शिकायत की जहां थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि यह मामला जीआरपी का बनता है इसलिए इसे वहां भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:05 PM

राजमहल . भागलपुर आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन में महाराजपुर के पास शनिवार को एक व्यवसायी से चोर मारपीट कर दो लाख रुपये ले उड़े. तालझारी आने के बाद पीडि़त व्यवसायी पवन अग्रवाल ने थाने में अपनी शिकायत की जहां थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि यह मामला जीआरपी का बनता है इसलिए इसे वहां भेज दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version