आज से शुरू होगा सर्वेक्षण
दलाही. मसलिया प्रखंड के विकास भवन सभागार में शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर बीएलओ, पंचायत सचिव एवं जनसेवक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें बीएलओ को एसइसीसी प्रपत्र, पोस्टर, हैंड बिल, मतदाता सूची आदि उपलब्ध कराया गया़ ग्रामीण क्षेत्र में बीएलओ को डोर-टू-डोर जाकर परिवार […]
दलाही. मसलिया प्रखंड के विकास भवन सभागार में शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर बीएलओ, पंचायत सचिव एवं जनसेवक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें बीएलओ को एसइसीसी प्रपत्र, पोस्टर, हैंड बिल, मतदाता सूची आदि उपलब्ध कराया गया़ ग्रामीण क्षेत्र में बीएलओ को डोर-टू-डोर जाकर परिवार के मुखिया का बैंक खाता संख्या, आइएफएससी कोड एवं आधार नंबर संग्रह करने को कहा गया. यह सर्वेक्षण का कार्य 5 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा. बीडीओ ने समय से कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया़ मौके पर जगन्नाथ पंडित, मुनीला दास, तारणी प्रसाद महतो, अनूप दत्ता, मंजीत माल, कालीपद हांसदा, निरंजन दास, माणिक चंद्र गोरांई, संजीव कुमार, देव हेंब्रम, संतोष सेन आदि मौजूद थे़———————————————————————एमडीएम के नये मेनू की दी जानकारीदलाही. कन्या मध्य विद्यालय में सरकारी शिक्षकों की गुरुगोष्ठी शनिवार को संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता बीपीओ मार्शल ऋषि राज टुडू ने की. गोष्ठी में प्रयास कार्यक्रम के तहत बच्चों की उपस्थिति का आकलन किया गया तथा मध्याह्न भोजन के मेनू में बदलाव, पोशाक वितरण आदि पर चर्चा की गयी़ मौके पर बीपीओ उषा किरण हांसदा, विषय विशेषज्ञ विवेकानंद यादव, मंजीत माल, माणिक चंद्र गोराई, तारणी प्रसाद महतो, जगन्नाथ पंडित आदि मौजूद थे़
