मिशन इंद्रधनुष की खबर
एक वर्ष में हासिल किया जायेगा टीकाकरण का लक्ष्यफोटो 1642 सुभाष के फोल्डर में: बैठक में मौजूद सीएस डॉ दिवाकर कामत समेत अन्य.- सात अप्रैल से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात अप्रैल से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय के […]
एक वर्ष में हासिल किया जायेगा टीकाकरण का लक्ष्यफोटो 1642 सुभाष के फोल्डर में: बैठक में मौजूद सीएस डॉ दिवाकर कामत समेत अन्य.- सात अप्रैल से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात अप्रैल से शुरू होने वाले मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में समीक्षा बैठक हुई. हालांकि बैठक में डीसी व डीडीसी उपस्थित नहीं थे. सिविल सर्जन डॉक्टर दिवाकर कामत ने बताया कि टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता आयी है. वर्ष 2020 तक इसे 90 फीसदी से ऊपर ले जाने के लिए देश के 201 चयनित जिलों में मिशन इंद्रधनुष प्रारंभ किया गया है. डीआरसीएचओ डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सात अप्रैल को मिशन इंद्रधनुष प्रारंभ हो रहा है. देवघर में 14,858 अप्रतिक्षित या आंशिक प्रतिरक्षित बच्चे अभी भी हैं. 272 सेशन साइट बनाये गये हैं, जिसमें शून्य से दो साल के छूटे हुए 9,758 बच्चों व 2168 गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है. प्रथम चरण का अभियान सात अप्रैल से शुरू होकर जुलाई तक चलेगा. आंगनबाड़ी केंद्रों या समुदाय के नजदीकी किसी चयनित स्थल में सुबह नौ से शाम चार बजे तक अभियान चलेगा. मौके पर मधुपुर एसडीओ एनके लाल, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, सदर अस्पताल के डीएस डॉ सोबान मुर्मू, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद, डीपीएम प्रतिमा कुमारी सहित सभी, प्रभारी आदि मौजूद थे.