तीन दिनों की छुट्टी के बाद खुला बैंक, लिंक फेल रहने से ग्राहक परेशान
देवघर: मार्च क्लोजिंग के बाद से ही सभी बैंक तीन दिनों तक लगातार बंद रहे थे. छुट्टी के बाद शनिवार सुबह निर्धारित समय पर सभी बैंक तो जरुर खुला किंतु बीएसएनएल टावर फेल होने के वजह से सभी बैंकों का सरवर डाउन रहा. लिंक फेल रहने के कारण बैंकों का कार्य ही बाधित हो गया. […]
देवघर: मार्च क्लोजिंग के बाद से ही सभी बैंक तीन दिनों तक लगातार बंद रहे थे. छुट्टी के बाद शनिवार सुबह निर्धारित समय पर सभी बैंक तो जरुर खुला किंतु बीएसएनएल टावर फेल होने के वजह से सभी बैंकों का सरवर डाउन रहा. लिंक फेल रहने के कारण बैंकों का कार्य ही बाधित हो गया.
इस वजह से स्टेट बैंक की मुख्य शाखा सहित सभी बैंकों की शाखा में काम नहीं हो सका. इधर यूनियन बैंक कई ग्राहकों के जरुरी काम नहीं हो पाये.
ऐसे में यूनियन बैंक के अधिकारियों समेत कर्मियों की एक टीम गिरिडीह शाखा के लिये रवाना हो गयी. पूछने पर यूनियन बैंक प्रबंधक ने बताया कि गिरिडीह शाखा में वे लोग जरुरी कार्यो को निबटाने गये हैं. इधर एसबीआइ मुख्य शाखा में भी ग्राहकों की काफी भीड़ जुट गयी थी. काम नहीं होने से सभी ग्राहक परेशान रहे. इधर दोपहर बाद बीएसएनएल टावर ठीक होने पर बैंकों में लिंक आया भी, तब तक कार्य अवधि ही समाप्त हो गया था.