रि-एडमिशन के खिलाफ मोटरसाइकिल रैली

देवघर: प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन तथा स्कूल मेंटनेंश के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूल करने के विरोध में आजसू पार्टी के बैनर तले मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. आजसू इकाई देवघर के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में मोटरसाइकिल रैली वार्ड संख्या 31 स्थित राम मंदिर शुरू होकर करनीबाग, उमापति बनर्जी रोड, बाइपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 8:04 AM
देवघर: प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन तथा स्कूल मेंटनेंश के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूल करने के विरोध में आजसू पार्टी के बैनर तले मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. आजसू इकाई देवघर के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी की अगुवाई में मोटरसाइकिल रैली वार्ड संख्या 31 स्थित राम मंदिर शुरू होकर करनीबाग, उमापति बनर्जी रोड, बाइपास रोड, टावर चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची.

रैली में शामिल लोगों ने रि-एडमिशन व मोटी रकम वसूली के विरोध में हाथों में तख्तियां लिये हुए थे. उपायुक्त के चेंबर में नहीं होने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से समाहरणालय का मेन गेट बंद करने के कारण गेट के समक्ष लोगों ने प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

राज्यपाल के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सिविल एसडीओ को सौंपा. महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने बताया कि सिविल एसडीओ ने भरोसा दिलाया है कि अभिभावकों का हितों का ख्याल करते हुए प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. रैली में आजसू नगर सचिव सहित सचिन राउत, मुरारी मिश्र, श्रवण गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

प्रमुख मांगें
प्राइवेट स्कूल रि-एडमिशन व मेंटनेंश खर्च के नाम पर अभिभावकों को लूटना बंद करे
सुगमता के लिए किताब-कॉपी तथा सिलेबस तीन माह पहले प्रकाशित करें
मासिक शुल्क कम किया जाये
ड्रेस तथा मेटेरियल बाजार में उपलब्ध हो
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 25 फीसदी सीटों पर बीपीएल बच्चों का दाखिला सुनिश्चित हो

Next Article

Exit mobile version