इलाज के दौरान अज्ञात महिला की सदर अस्पताल में मौत
बैजनाथपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई थी घायलबेसुध हालत में गिरी पड़ी थी सड़क पर, स्थानीय लोगों ने भरती कराया था अस्पताल मेंसंवाददाता, देवघरपांच दिनों से भरती एक 25 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा इसकी सूचना नगर थाने को […]
बैजनाथपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई थी घायलबेसुध हालत में गिरी पड़ी थी सड़क पर, स्थानीय लोगों ने भरती कराया था अस्पताल मेंसंवाददाता, देवघरपांच दिनों से भरती एक 25 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा इसकी सूचना नगर थाने को भेजी गयी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस के ओडी पदाधिकारी पहुंचे और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने उसकी फोटो कराया व फोटो सहित डिटेल्स आसपास के थाने को प्रेषित कर दिया है. तत्काल 72 घंटे तक मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखने का आग्रह नगर पुलिस द्वारा किया गया है ताकि कोई परिजन आकर मृतका की पहचान कर सके. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च को बैजनाथपुर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह घायल हुई थी. बेसुध हालत में स्थानीय लोगों द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.