नाली का पानी बह रहा सिनेमा हॉल रोड पर, लोग परेशान

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह नगर निगम देवघर के वार्ड नंबर नौ अंतर्गत नीचे बाजार से सिनेमाहॉल रोड जाने वाली सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व शहर का गंदा पानी निकासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:05 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह नगर निगम देवघर के वार्ड नंबर नौ अंतर्गत नीचे बाजार से सिनेमाहॉल रोड जाने वाली सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व शहर का गंदा पानी निकासी के लिए इस रोड के बगल में नाली का निर्माण कराया गया. लेकिन ससमय पर नाली की साफ -सफाई नहीं कराये जाने से नाली में कचड़ा के साथ गंदा पानी जमा हो गया है. इसकी सूचना जसीडीह स्थित नगर निगम कर्मियों को कई बार दिया गया.इसके बाद भी नाली की साफ -सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण अब नाली का पानी रोड पर बह रहा है. गंदा पानी बहने के कारण रोड भी जर्जर हो गड्डा का रूप ले लिया है. वहीं रोड के दूसरे तरफ सरकारी तालाब स्थित इमली पेड़ के समीप अर्ध निर्मित नाला छोड़ देने के कारण जसीडीह बाजार का सारा गंदा पानी बगल में बह कर जा रहा है. इससे इस क्षेत्र के घरों के लोगों को गंदगी, दुर्गंध व मचछरों का तो सामना करना पड़ ही रहा है. साथ कुआं व चापानल का पानी भी दुषित हो गया है.

Next Article

Exit mobile version