देवघर जिला चौरसिया संघ मनायेगा गर्भू बाबा का वार्षिक पूजनोत्सव
देवघर: रविवार की शाम कचहरी रोड स्थित पार्षद रीता चौरसिया के आवास पर देवघर जिला चौरसिया संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्वयं पार्षद कर रहीं थी. बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार तंबोली ने पिछले दिनों संघ की ओर से आयोजित -परिवार मिलन समारोह के आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इसी […]
देवघर: रविवार की शाम कचहरी रोड स्थित पार्षद रीता चौरसिया के आवास पर देवघर जिला चौरसिया संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्वयं पार्षद कर रहीं थी.
बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार तंबोली ने पिछले दिनों संघ की ओर से आयोजित -परिवार मिलन समारोह के आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इसी क्रम में समाज के लोगों ने 28 मई को गंगा दशहरा के दिन मोहनपुर प्रखंड के आमगाछी में समाज के कुल देवता गरभू बाबा का वार्षिक पूजनोत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया.
संघ ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की है. ताकि समाज के लोगों का आपसी जुड़ाव हो सके. उक्त बैठक में प्रभात कुमार आर्य, विजय कुमार मोदी, सोमनाथ चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, मुरारी लाल चौरसिया, अनिल चौरसिया, सत्य नारायण प्रसाद, हरिलाल चौरसिया, नागेंद्र प्रसाद चौरसिया, दिलीप चौरसिया, कुमाद नाथ, बालमुकुंद चौरसिया व रीता चौरसिया आदि उपस्थित थीं.
वरिष्ठ पत्रकार अनंत झा नहीं रहे
देवघर. शहर के वरिष्ठ पत्रकार व एक स्थानीय हिंदी दैनिक के कार्यकारी संपादक अनंत झा का निधन रविवार दिन के 11:30 बजे हो गया. स्व झा 68 वर्ष के थे. रविवार को बेचैनी व शरीर में दर्द की शिकायत हुई व उसके बाद आराम करने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. स्व बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले थे. वे बिलासी टाउन में किराये के मकान में रहते थे. स्व झा के निधन पर शहर के पत्रकारों से शोक व्यक्त किया है.