भाजयुमो ने सौंपा डीएससी को ज्ञापन

फोटो है सुभाष के फोल्डर में..- निजी स्कूलों में री एडमिशन व शुल्क बढ़ोतरी का किया विरोधविधि संवाददाता, देवघरभारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक को रि एडमिशन व शुल्क बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि बिना प्रशासनिक अनुमति लिए निजी स्कूलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:04 PM

फोटो है सुभाष के फोल्डर में..- निजी स्कूलों में री एडमिशन व शुल्क बढ़ोतरी का किया विरोधविधि संवाददाता, देवघरभारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक को रि एडमिशन व शुल्क बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि बिना प्रशासनिक अनुमति लिए निजी स्कूलों में रि एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है. यह शिक्षा अधिकार अधिनियम के विरुद्ध है और प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए. कहा है कि ड्रेस, किताब आदि नाम पर मोटी रकम वसूली की जा रही है. इससे अभिभावकों का आर्थ्िाक शोषण हो रहा है. ज्ञापन के माध्यम से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और निजी स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इसका नेतृत्व पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विष्णुकांत झा ने किया जबकि ज्ञापन सौंपने वालों में प्रह्लाद रंजन, राजा राय, कमल चंद्र सरकार, मुन्ना दुबे, संतोष वाजपेयी, विकास केजरीवाल, विजय सिंह, धीरेंद्र राउत, सरलू यादव, शैलेंद्र कुमार झा, पंकज कुमार, गुलाब कुमार वर्मा आदि के नाम हैं.——

Next Article

Exit mobile version