ढोल-बाजे के साथ मां शीतला को मिला निमंत्रण

फोटो सुभाष के फोल्डर में -आज नगर कल्याणार्थ होगी मां की वार्षिक पूजा-दिन के दो बजे होगी पूजा शुरू-भक्तों के दर्शन के लिए शाम में खुलेगा मां का पट-केसरवानी आश्रम में संध्या छह बजे होगा नगर कुंवारी भोजन-दुल्हन की तरह सजा मां का दरबारसंवाददाता, देवघरनगर कल्याणार्थ एवं शांति हेतु श्रीश्री शीतला पूजा समिति के तत्वावधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:04 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में -आज नगर कल्याणार्थ होगी मां की वार्षिक पूजा-दिन के दो बजे होगी पूजा शुरू-भक्तों के दर्शन के लिए शाम में खुलेगा मां का पट-केसरवानी आश्रम में संध्या छह बजे होगा नगर कुंवारी भोजन-दुल्हन की तरह सजा मां का दरबारसंवाददाता, देवघरनगर कल्याणार्थ एवं शांति हेतु श्रीश्री शीतला पूजा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को मां शीतला की वार्षिक पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जय मां शीतला, शीतला माता की जय से मां का दरबार गुंजायमान हो उठा. भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. सोमवार शाम साढ़े सात बजे ढोल-बाजे के बीच मां की डगर पूजा की गयी. मौके पर महिलाओं ने मां को धूप-दीप दिखाया. उन्हें धुमना चढ़ाया. भव्य आरती की गयी. इसके उपरांत भजन का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं के अलावा पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस संबंध में समिति के सचिव लक्ष्मी प्रसाद केसरी ने बताया कि सात अप्रैल मंगलवार को वार्षिक पूजा की जायेगी. मां का दरबार सुबह चार बजे खोला जायेगा. श्रद्धालुगण पूजा-अर्चना कर सकेंगे. दिन के दो बजे मंदिर की साफ -सफाई के साथ वार्षिक पूजा शुरू की जायेगी. इसमें देवघर के प्रसिद्ध पंडित छोटेलाल महाराज तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना करेंगे. मां के दर्शन के लिए संध्या में समिति की ओर से व्यवस्था की गयी है. इसके बाद संध्या छह बजे से स्थानीय केसरवानी आश्रम में विराट कुंवारी भोजन का आयोजन किया जायेगा. विदित हो कि गत सात दिनों से चंडी पाठ किया जा रहा है. आचार्य नंद लाल पंडित की देख-रेख में नौ दिवसीय चंडी पाठ मनोज कुमार केसरी ने किया. इसे सफल बनाने में समिति के सदस्य जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version