जिप सदस्य ने की एएनएम नियुक्ति मामले में जांच की मांग
संवाददाता, देवघर जिला परिषद सदस्य मीना देवी ने डीसी को पत्र लिख कर एएनएम की नियुक्ति मामले में जांच की मांग की है. इस संबंध में जिप सदस्य ने डीसी को लिखित पत्र देकर बताया है कि देवघर सिविल सर्जन द्वारा 11 अक्तूबर 2014 को जारी आदेश संख्या-02/2014 के तहत जारी ज्ञापांक संख्या-2837 में कुल […]
संवाददाता, देवघर जिला परिषद सदस्य मीना देवी ने डीसी को पत्र लिख कर एएनएम की नियुक्ति मामले में जांच की मांग की है. इस संबंध में जिप सदस्य ने डीसी को लिखित पत्र देकर बताया है कि देवघर सिविल सर्जन द्वारा 11 अक्तूबर 2014 को जारी आदेश संख्या-02/2014 के तहत जारी ज्ञापांक संख्या-2837 में कुल 73 अनुबंधित एएनएम का स्थायीकरण किया गया था. जिसमें बहुत सारे एएनएम का फर्जी जाति, निवास व योग्यता प्रमाण पत्र है. पैसे व पैरवी के कारण नियुक्तियां करा ली है. कई एएनएम अनुबंधित पद पर कार्यरत रहते हुए आइए की फर्जी डिग्री लेकर नियुक्ति करा ली है. इस बात का खुलासा सूचना अधिकार से मांगे गये जवाब के एक माह बाद भी जवाब नहीं दिया गया. सीएस के जवाब नहीं देने पर जिप सदस्य ने आगे अपील में जाने का मन बनाया है.