संगठन सचिव बने डा विनोद
देवघर :डा विनोद कुमार मंडल को सर्वसम्मति से देवघर जिला संगठन सचिव चुना गया है. झामुमो के जिला सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने चुन कर पार्टी की जिम्मेवारी दी है. इधर उनके संगठन सचिव चुने जाने से कार्यकर्ताओं ने खुशी जतायी है और बधाई दी है. बधाई देने वालों में मनोरंजन मंडल, सुजेंद्र प्रसाद यादव, अरुण […]
देवघर :डा विनोद कुमार मंडल को सर्वसम्मति से देवघर जिला संगठन सचिव चुना गया है. झामुमो के जिला सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने चुन कर पार्टी की जिम्मेवारी दी है. इधर उनके संगठन सचिव चुने जाने से कार्यकर्ताओं ने खुशी जतायी है और बधाई दी है. बधाई देने वालों में मनोरंजन मंडल, सुजेंद्र प्रसाद यादव, अरुण तांती, गौरी शंकर यादव, योगेंद्र यादव, गणेश यादव, विष्णु राउत, दरबारी हांसदा, मुकेश मंडल आदि हैं.