सदर अस्पताल में आज डीसी लांच करेंगे मिशन इंद्रधनुष
– देवघर जिले में टीकाकरण के लिए 300 केंद्र बनाये गये – 14858 बच्चों का लक्ष्य, गर्भवती माताओं का भी होगा टीकाकरण -संताल के छह जिलों में 1.05 लाख बच्चे हैं अप्रतिरक्षित या आंशिक प्रतिरक्षितसंवाददाता, देवघर संताल परगना में मंगलवार से मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इस बाबत मंगलवार की सुबह […]
– देवघर जिले में टीकाकरण के लिए 300 केंद्र बनाये गये – 14858 बच्चों का लक्ष्य, गर्भवती माताओं का भी होगा टीकाकरण -संताल के छह जिलों में 1.05 लाख बच्चे हैं अप्रतिरक्षित या आंशिक प्रतिरक्षितसंवाददाता, देवघर संताल परगना में मंगलवार से मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इस बाबत मंगलवार की सुबह डीसी अमीत कुमार सदर अस्पताल में इस अभियान की शुरूआत करेंगे. उक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत ने दी. उन्होंने बताया कि, शुरुआती चरण में देश के 201 चयनित जिलों के साथ-साथ संताल परगना के चार जिलों देवघर, गोड्डा, पाकुड़ व साहिबगंज में भी मिशन इंद्र धनुष की शुरूआत होगी जो जुलाई माह तक चलेगी. उन्होंने बताया कि देवघर जिले में टीकाकरण के लिए लगभग 300 से ज्यादा केंद्र बनाये गये हैं. इस दौरान 14858 बच्चों के अलावा गर्भवती माताओं का भी टीकाकरण होना है.