नोखिला में अलगली से डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित नोखिला गांव में कांग्रेस महतो के घर में सोमवार रात करीब नौ बजे आ लग गयी. इससे श्री महतो का पूरा घर आग में राख हो गया. आग की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गयी. लेकिन रास्ता अवरुद्ध होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल तक नहीं […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड स्थित नोखिला गांव में कांग्रेस महतो के घर में सोमवार रात करीब नौ बजे आ लग गयी. इससे श्री महतो का पूरा घर आग में राख हो गया. आग की सूचना फायर बिग्रेड को भी दी गयी. लेकिन रास्ता अवरुद्ध होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल तक नहीं पहुंच पायी. ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पाया. इस घटना में गेहूं, धान, लकड़ी, बर्तन समेत कई नगदी भी जलकर राख हो गया. कांग्रेस महतो ने काफी मेहनत से इस बार गेहूं की खेती की थी व पैदावार भी अच्छी हुई. जल्द ही बाजार में गेहूं की बिक्री करने वाले थे, लेकिन इस हादसे से सारा गेहूं खाक हो गया.