घोरमारा में इंटरसिटी ठहराव की मांग
देवघर : दुमका-देवघर रेल लाइन में दुमका से रांची तक जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन का घोरमारा स्टेशन में ठहराव की मांग फिर से उठने लगी है. घोरमारा निवासी समाजसेवी भवेंद्र मंडल, नवल मंडल व भाजपा के युवा नेता योगेश मंडल ने सांसद निशिकांत दुबे समेत रेलवे के जीएम से घोरमारा में इंटर सिटी ठहराव की […]
देवघर : दुमका-देवघर रेल लाइन में दुमका से रांची तक जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन का घोरमारा स्टेशन में ठहराव की मांग फिर से उठने लगी है. घोरमारा निवासी समाजसेवी भवेंद्र मंडल, नवल मंडल व भाजपा के युवा नेता योगेश मंडल ने सांसद निशिकांत दुबे समेत रेलवे के जीएम से घोरमारा में इंटर सिटी ठहराव की मांग रखी है. भवेंद्र ने कहा कि दुमका रेल लाइन में घोरमारा प्रमुख रेलवे स्टेशन है. घोरमारा के छात्रों की शिक्षा-दीक्षा रांची से जुड़ा है. इस क्षेत्र से सैकड़ों छात्रों को इंटरसिटी पकड़ने के लिए देवघर व जसीडीह जाना पड़ता है. पेड़ा समेत अन्य व्यापारियों को भी परेशानी होती है. इंटरसिटी के ठहराव होने से घोरमारा समेत सोनारायठाढ़ी के अलावा सैकड़ों गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी. लोग समय पर हाइकोर्ट पहुंच पायेंगे. यह गंभीर व लोगों की जरुरत से जुड़ी मांग है. इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने की आवश्यकता है. पूर्व में भी घोरमारा में इंटरसिटी ठहराव की मांग को लेकर आंदोलन हो चुका है. लेकिन केवल आश्वासन ही मिल पाया.