शिक्षिका के कार्य से बीइइओ असंतुष्ट, नये पारा शिक्षक प्रतिनियुक्त

देवघर : मोहनपुर प्रखंड के उतक्रमित प्राथमिक विद्यालय मुस्फा की स्थिति ठीक नहीं है. सीआरपी संजय दुबे अनुश्रवण विवरणी के अनुसार 11, 17 व 26 मार्च को विद्यालय की पारा शिक्षिका लगातार अनुपस्थित पायी गयी व उनके स्थान पर उनका लड़का विद्यालय की रखवाली करते हुए पाया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:16 AM
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के उतक्रमित प्राथमिक विद्यालय मुस्फा की स्थिति ठीक नहीं है. सीआरपी संजय दुबे अनुश्रवण विवरणी के अनुसार 11, 17 व 26 मार्च को विद्यालय की पारा शिक्षिका लगातार अनुपस्थित पायी गयी व उनके स्थान पर उनका लड़का विद्यालय की रखवाली करते हुए पाया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल में एमडीएम बंद है. पारा शिक्षिका सीता कुमारी झा की लगातार अनुपस्थिति के कारण विद्यालय का पठन-पाठन ठप है.

मोहनपुर बीइइओ तरुण कुमार ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उतक्रमित प्राथमिक विद्यालय रांगाटांड़ के पारा शिक्षक राजू प्रसाद वर्मा को मुस्फा स्कूल में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है. बीइइओ ने मुस्फा की पारा शिक्षिका सीता कुमारी झा को एमडीएम का पंजी, सारे अभिलेख, सभी पासबुक, कैशबुक, एमडीएम अनुश्रवण पंजी, शिक्षकोपस्थिति पंजी, छात्रोपस्थिती पंजी, विद्यालय की चाभी, अलमारी की चाबी पारा शिक्षक राजू प्रसाद वर्मा को सुपुर्द करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version