प्रवचन::::: ईसा मसीह की आध्यात्मिक शिक्षा समुदाय के लोगों द्वारा हुई
ईसा मसीह की आध्यात्मिक शिक्षा संभवत: इस समुदाय के लोगों द्वारा हुई थी. ईसा ने कभी उनका उल्लेख इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्होंने इस समुदाय में प्रवेश तथा शिक्षा को गोपनीय रखने की शपथ ली थी. पवित्र बाइबिल में भी ईसा मसीह के इस समुदाय से संपर्क का कोई उल्लेख नहीं मिलता क्योंकि उनमें भी […]
ईसा मसीह की आध्यात्मिक शिक्षा संभवत: इस समुदाय के लोगों द्वारा हुई थी. ईसा ने कभी उनका उल्लेख इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्होंने इस समुदाय में प्रवेश तथा शिक्षा को गोपनीय रखने की शपथ ली थी. पवित्र बाइबिल में भी ईसा मसीह के इस समुदाय से संपर्क का कोई उल्लेख नहीं मिलता क्योंकि उनमें भी उनकी बारह से तीस वर्ष की अवस्था तक के जीवन पर कोई प्रकाश नहीं डाला गया है. इसका कारण यह हो सकता है कि इस घटना को हुए 1800 वर्ष हो गये. बाद के अनेक ग्रंथों में तथा ईसाईयों के उपदेशों में इस बात के प्रमाण मिलते हैं कि ईसा मसीह के पिता जोफ जोसेफ एसीन थे और यह भी कि ईसा मसीह ने भारत, नेपाल तथा अरब की विस्तृत यात्रा की तथा मिस्त्र में रहस्यवादी बंधुओं के संगठन द्वारा दीक्षा ग्रहण की.